हरियाणा की साक्षरता 76.64% है। जिसमें पुरुष साक्षरता 85.38% और महिला साक्षरता 66.67% है। 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला पंचकुला व सबसे कम साक्षरता वाला जिला नूँह है।
स्कूल
हरियाणा में लगभग बीस हजार स्कूल हैं।
आरोही स्कूल : 36
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय : 11
मॉडल संस्कृति स्कूल : 21
प्राइमेरी स्कूल : 8,744
मिडल स्कूल : 3,386
हाई स्कूल : 1,284
सीनियर सेकन्डेरी स्कूल : 1,967
निजी स्कूल : 7,635
राजकीय विद्यालयों के अलावा हरियाणा में केन्द्रीय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय और डीएवी स्कूल भी हैं। प्रदेश में 21 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं जो जयपुर क्षेत्र में हैं।

0 Comments